सुल्तानपुर, सितम्बर 12 -- चांदा, संवाददाता। शुक्रवार को बीडीओ ने निशा तिवारी ने विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के मीटिंग हाल में ग्रामसभाओं में मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण के कार्य में लगे पर्यवेक्षको के साथ बैठक की। बैठक में मतदाताओं के नाम जोड़ने व दो गांवों में जुड़े नामो की जांच कर एक ही स्थान पर जोड़ने की जानकारी दी गयी । वही गांवों में इसकी पारदर्शिता पर भी ध्यान देकर बीएलओ से जानकारियां प्राप्त करे । बैठक में चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। प्रभारी एडीओ पंचायत रमेशचन्द्र यादव, हरिश्चंद्र यादव, राजेश कुमार, बृज कुमार सहित सभी पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...