दुमका, नवम्बर 7 -- मसलिया। मसलिया प्रखंड क्षेत्र की कोलार कोंडा पंचायत अंतर्गत बासमत्ता गांव के तीन अनाथ नाबालिगों ने अपने गुजर बसर के लिए बीडीओ कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। नाबालिग की मां बीटीनी हांसदा की मौत हो चुकी है एवं पिता राखीशल बेसरा जेल में है। राखीशल बेसरा ने पत्नी की कुल्हाड़ी से मार कर निर्मम रूप से हत्या कर दी थी। नाबालिग आशा बेसरा उम्र करीब 12 वर्ष, प्रमोद बेसरा उम्र करीब 10 वर्ष राहुल बेसरा उम्र करीब 8 वर्ष अनाथ हो गए हैं। बीडीओ अजफर हसनैन एवं अंचलाधिकारी रंजन यादव को बताया कि घर में खाने पीने का कोई सामान नहीं है। घर में कोई व्यस्क सदस्य नहीं होने से विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गया है। बीडीओ ने स्थानीय जनवितरण प्रणाली के दुकानदार को तत्काल पचास किलो चावल, ऊनी कपड़े की व्यवस्था करायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...