लातेहार, मई 14 -- बेतला प्रतिनिधि । बरवाडीह के बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने मंगलवार को गड्ढ़ा खोदो अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने केचकी के लाभुक चितवरण सिंह के खेत से गड्ढ़ा खोदा। उक्त अभियान मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मिश्रित आम बागवानी को लेकर की गई। मौके पर बीडीओ ने कहा कि इस वर्ष प्रखंड में 261 एकड़ में मिश्रित आम बागवानी लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें अबतक 192 एकड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। शेष के लिए लाभुक चयन प्रक्रिया जारी है। वहीं बीडीओ ने आगामी 30 जून को अभियान खत्म होने पर खोदे गए सभी गड्ढों में आम के पौधे लगाए जाने की बात कही। मौके पर प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह, जेई संजय कुमार, एई प्रभाकर मणि, बीएफटी संजय राम, ग्रामीण विकास सिंह, हरेराम सिंह, जय शंकर सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...