गया, जुलाई 18 -- आमस के बहेरा गांव के किसान और गयघटी गांव के ग्रामीणों के बीच उपजे विवाद को बीडीओ नीरज कुमार राय ने सुलझा दिया। आहर में पानी भरे होने से कुछ महादलितों के घर डूबे होने की शिकायत पर बीडीओ गुरुवार को मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों की राय जानी। किसानों ने बताया कि सिंचाई के लिए आहर में जमा बरसाती पानी से किसी को कोई क्षति नहीं हो रही है। कुछ लोग जानबूझकर परेशान कर रहे हैं। घर डूबे होने की शिकायत कर आहर में सिंचाई के लिए जमा पानी को निकलवाना चाहते हैं। ऐसा होने खेतों में धाम की रोपनी नहीं कर पाएंगे। जमीन परती रह जाएगी, फिर खायेंगे क्या। यदि किसी का घर डूबा हुआ है तो वैकल्पिक व्यवस्था की जाए न कि सिंचाई का पानी ही बहा दिया जाय। इस पर बीडीओ ने केनाल से पानी निकलवाकर विवाद को सुलझा दिया। मौके पर आमस मुखिया मनोज यादव, प्रविंद कुमार,...