रांची, सितम्बर 1 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डांग ने सोमवार को सीएचसी रनिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को अस्पताल में चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट लगाने एवं उसी के अनुसार चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा। इसके अलावे नियमित रूप से टीकाकरण एवं अस्पताल में आने वाले मरीजों का उचित ढंग से इलाज करने की ब्यवस्था करने कहा। मौके पर बीडीओ ने अस्पताल में लगाये गए एक्सरे मशीन से सरकारी दर पर एक्सरे की सुविधा उपलब्ध सुनिश्चित हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया, ताकि मरीजों को बाहर नही जाना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...