पाकुड़, दिसम्बर 12 -- बीडीओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण - बच्चों को पढ़ाया जीव विज्ञान व भौतिकी का पाठ... महेशपुर। एक संवाददाता उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार परख कार्यक्रम के तहत मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को बीडीओ डॉ़ सिद्धार्थ शंकर यादव ने बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, कनीय अभियंता सुजीत मंडल के साथ मिलकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी, प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर तथा प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय बड़कियारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ डॉ़ सिद्धार्थ शंकर यादव ने तीनों ही विद्यालयों में जीव विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान की क्लास भी लिया तथा बच्चों से सवाल भी पूछा। बीडीओ ने बच्चों (मैट्रिक व इंटर) को मन लगाकर परीक्षा की तैयारी करने तथा बेहतर रिजल्ट करने की बात कही। साथ ही शिक्षकों को दोनों ही ...