मोतिहारी, मई 20 -- अरेराज निसं। बीडीओ अरेराज के द्वारा चलाये गए वद्यिालय निरीक्षण अभियान से हड़कंप मच गया है। शक्षिकों में बेचैनी व्याप्त है। बीडीओ अरेराज निरीक्षण करने के लिए प्रातःकालीन सत्र में सन्चालित नवसृजित प्राथमिक वद्यिालय कमलुआ पहुंचे तो 10:30 बजे के लगभग कुछ बच्चे बैग लेकर घर जाते पाए गए। बच्चों से पूछने पर बच्चों ने बताया कि वद्यिालय मे छुट्टी कर दी गयी है इसलिए हम लोग घर जा रहे हैं ।वद्यिालय के प्रधानाध्यापिका से बीडीओ ने पूछताछ की और फटकार लगाते हुए समय से वद्यिालय संचालन के लिए आदेशित किया। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि वद्यिालय में मध्याह्न भोजन नहीं बनने के कारण बच्चे खाना खाने के लिए घर जा रहे थे। निरीक्षण के क्रम में राजकीय प्राथमिक वद्यिालय बलहा संस्कृत वद्यिालय में मात्र तीन बच्चे हीउपस्थित पाए गए। एक भी शक्षिक उपस्थित न...