दुमका, नवम्बर 6 -- रानेश्वर उपायुक्त दुमका के निर्देशानुसार गुरुवार को सीएचसी रानेश्वर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नदिया नन्द मंडल के कार्यालय कक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने किया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नदिया ने जानकारी दिया कि पूर्व के बैठक में ली गई प्रस्ताव के विरुद्ध बायोमैट्रिक,माइक्रोस्कोप समेत अन्य सामग्री की खरीदारी कर ली गई है। बांसकुली पंचायत में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घटिया मरम्मती को लेकर सबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने की निर्देश दी गई थी। इस चर्चा पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि ठेकेदार द्वारा पुनः मरम्मती कर दी गई है। सामुदायिक केंद्र रानेश्वर में ममता वाहन को लेकर हुई पूछताछ में प्रभारी द्वारा बताया गया कि मौजूदा समय मे 6 क...