साहिबगंज, मई 12 -- राजमहल, प्रतिनिधि। सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो युसूफ ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कसवा, लालमाटी और खुटहरी पंचायत में मनरेगा के विभिन्न योजना और बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और लंबित आवास का स्थल निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी के साथ पंचायत भवन में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही लंबित योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ गगन बापू,आवास कोऑर्डिनेटर रवि कांत रवि,पंचायत सचिव मो शेराजुल हक,राकेश कुमार,रोजगार सेवक राहुल कुमार, आदि अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...