दुमका, सितम्बर 11 -- जामा जामा प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक किशोर ने गुरुवार को टेंगधोवा एवं बारा पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंच कर योजनाओं का ओचक निरीक्षण किया। इस दौरान टेंगधोवा पंचायत के बांदो गांव में मनरेगा योजना द्वारा संचालित मिट्टी मोहरम पथ, गाय शेड, आम बागवानी का निरीक्षण कर संबधित कर्मियों को दिशा निर्देश दिया। वहीं गायबथान गांव में अबुआ आवास, 15 वीं वित्त विभाग से निर्मित पुलिया एवं मनरेगा से मिट्टी मोहरम पथ का भी निरीक्षण किया। उसके पश्चात बारा पंचायत के करेला गांव के पहाड़ पर लगने वाला रास मेला को लेकर वहाँ के ग्रामीणों ने सीढ़ी बनाने की मांग किये थे इस पर बीडीओ पहुंच कर उक्त स्थल का मुआयना किये। इस मौके पर बीपीओ मनरेगा सीताराम मुर्मू, सहायक अभियंता गुजंन राज, कनीय अभियंता बिष्णु राज, पंचायत सचिव अवनीष कुमार, रोजगार सेवक जय...