हजारीबाग, जुलाई 18 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। आत्मा के तत्वावधान में अंडर नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन एंड न्यूट्रीशन मिशन के तहत दलहन क्लस्टर उड़द प्रत्यक्षण को लेकर गोरहर और शिलाडीह पंचायत के किसानों के बीच बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने बीज वितरण किया। बीज वितरण कार्यक्रम में बीटीएम चिंताहरण पाठक, गोरहर पंचायत के मुखिया प्रेमिका देवी, उपमुखिया, कृषक मित्र, किसान छुमू हांसदा, सुनीता हांसदा, अनीता बास्के, दुर्गा बास्के, काली टुडू, कर्मी टुडू, काली महतो, मुकेश महतो, छोटन कोल, अरुण कुमार, शीला देवी, चिन्तामनी देवी, हरदयाल महतो समेत आदि किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...