गिरडीह, सितम्बर 21 -- गांडेय। गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण शनिवार को गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने किया। इस क्रम में बीडीओ ने पूजा कमेटी के सदस्यों सहित स्थानीय मुखिया को कई दिशा निर्देश दिए। बीडीओ ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह, सरोन, भाषपुर, देवपुर व अहिल्यापुर गांव में तीन पूजा पंडाल सहित लगभग 10 पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने पूजा कमेटी के सदस्यों को श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही पूजा पंडाल तक पहुंचने वाले रास्ते में डस्ट आदि डलवाकर रास्ता को आरामदायक बनाने का निर्देश दिया। वहीं बीडीओ ने पूजा पंडाल के आसपास खराब पड़े ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने का निर्देश बिजली विभा...