भागलपुर, अप्रैल 10 -- सन्हौला प्रखंड के सिलहन खजुरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस टू सिलहन में षष्ठम राज्य वित्त आयोग के तहत पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है। बुधवार को सन्हौला के प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन और जिला परिषद सदस्य रामानंद कुमार विद्यालय पहुंचे और नवनिर्मित पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय की व्यवस्था और सामग्री को संतोषजनक पाया। बीडीओ ने कहा कि यह पहल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए ज्ञान के नए द्वार खोलेगी और शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। इस दौरान सचिव भानू प्रिया, पंचायत के उप मुखिया संतोष कुमार भगत, पैक्स अध्यक्ष गोपाल साह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...