जहानाबाद, जुलाई 5 -- रतनी, निज संवाददाता प्रखंड के नए बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही बीडीओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना और प्रखंड का चहुमुंखी विकास करना प्राथमिकता है। सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचे इसके लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा । मौके पर प्रखंड कर्मियों ने बीडीओ को अंग वस्त्र व बुके देकर स्वागत किय। बीडीओ ने आगंतुकों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया तथा कर्मियों को कार्यो की जिम्मेवारी सौपीं । फोटो- 05 जुलाई जेहाना- 13 कैप्शन- रतनी प्रखंड कार्यालय में पदभार ग्रहण करतीं बीडीओ आकांक्षा कुमारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...