साहिबगंज, मई 17 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड में चल रहे स्कूल रूआर कार्यक्रम के तहत बीडीओ नागेश्वर साव ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खुंटापहाड़ पहुंच कर ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन कराया। बीडीओ ने विद्यालय पहुंच कर नामांकन पंजी, बाल गणना पंजी, प्रयास कार्यक्रम, एमडीएम आदि की समीक्षा की। शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर पोलूस मुर्मू आदि थे। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के लिए जांच बरहरवा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में जामवाद गांव में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत अनुदान प्राप्त लाभुकों के मामलों की गंभीरता एवं पात्रता की पुष्टि के लिए सिविल सर्जन के निर्देश पर दो लाभार्थियों का स्थलीय जांच एवं सत्यापन किया गया। जांच दल ने दोनों मरीज के घर जाकर उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति, चिकित्सकीय दस्तावेज एवं उपचार की...