दुमका, मई 30 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत का गुरुवार को बीडीओ मो अजफर हसनैन ने निरीक्षण किया। जिसमें रांगा, सुग्गापहड़ी एवं रानीघागर पंचायत शामिल है। निरीक्षण के दौरान रांगा पंचायत भवन में रोजगार सेवक व स्वयं सेवक पंचायत दिवस पर अनुपस्थित थे। वहीं सचिव आवास निरीक्षण में गए हुए थे। मुखिया भी पंचायत भवन में उपस्थित नहीं थे। बीडीओ मो हसनैन ने रोजगार सेवक एवं स्वयं सेवक से स्पष्टीकरण पूछा है। साथ ही ज्ञान केंद्र बन्द एवं शौचालय में गंदगी फैला हुआ था। पंचायत सचिव को साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। वहीं सुग्गापहाड़ी पंचायत भवन का निरीक्षण के दौरान के ज्ञान केंद्र बन्द पाया। इसके पश्चात बीडीओ मो हसनैन ने रानीघाघर पंचायत भवन निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने पेयजल व आवास जैसे समस्याएं रखे। बीडीओ मो हसनैन ने लताबनी एवं ड...