सिमडेगा, फरवरी 20 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार एवं मुखिया पंचायत अनिमा टोपनो ने फीता काट कर कोनमेरला पंचायत भवन में ज्ञान केन्द्र का उद्घाटन किया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि ज्ञान केंद्र का उपयोग कोनमेरला पंचायत के ग्रामीण, विद्यार्थी एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले युवक एवं युवतियां आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। ज्ञान केंद्र का रख रखाव के लिए कमिटी का गठन कर लिया गया है। सेवानिवृत्त शिक्षिका अजिता कुमारी, हेमब्रोम ज्ञान केंद्र के देखरेख एवं बच्चों के निर्देशन के लिए सहर्ष सहयोग के लिए पंचायत भवन में समय देंगी। ज्ञान केंद्र मे मैगज़ीन से लेकर विभिन्‍न प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तकें, कम्प्यूटर, टीवी आदि उपलब्ध है। सभी बीडीओ ने युवाओं से लाभ लेने की अपील की है। मौके पर अजिता हेम्रोम, अजीत साहु आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस...