चतरा, जुलाई 10 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को जलसहिया के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कछयप ने एक बैठक किया। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार पाल एवं लवकेश कुमार और प्रखंड समन्वयक टीकेश्वर साहु भी मौजूद थें। इस बैठक में सभी जलसहिया को स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 एवं जलमीनार को सुचारू रुप से चालू रखने एवं जलमीनार को हैड ओवर के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके अलावा जलमीनार को स्वच्छ एवं सुचारु रूप से चलाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा गया ।साथ ही चालु जलमीनार के लाभूको से मरम्मति एवं स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक एससी, एसटी घरों से 60 रुपये एवं सामान्य वर्ग के घरो से 70 रुपये प्रत्येक महीना लेकर जलसहिया और मुखिया के सयुंक्त खाता मे जमा करने का निर्दे...