महाराजगंज, मई 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बीडीओ घुघली अमरनाथ पांडेय ने परसौनी बुजुर्ग गौशाला का निरीक्षण किया। बीडीओ ने सबसे पहले को गोवंशों के लिए बनी पानी टंकी की सफाई के लिए सचिव अविनाश श्रीवास्तव को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पशुओं के चारा, स्वास्थ्य व गर्मी में पर्याप्त मात्रा में पशुओं को पानी पिलाने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित भूसा गोदाम को भी देखा। गौशाला के निरीक्षण के बाद उन्होंने नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन परसौनी बुजुर्ग व मनरेगा पार्क ढेकही का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...