प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 30 -- कुंडा। शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर मंगलवार को बीडीओ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव कर्मचारियों के साथ काली माता मंदिर पहुंचे। बीडीओ ने 101 कन्याओं का पूजन किया और कन्याओं को भोजन कराने के बाद फल और दक्षिणा देकर आशीष लिया। बीडीओ ने कहा कि देवी स्वरुप कन्याओं की पूजा हमारे भारतीय संस्कृति, संस्कार का द्योतक है। इस मौके पर एडीओ पंचायत प्रभुनाथ प्रसाद, सहायक अधिकारी समाज कल्याण संदीप श्रीवास्तव, लाल बहादुर सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...