कटिहार, जून 22 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत अपूर्ण आवासों की स्थिति की जांच हेतु बीडीओ ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत का दौरा किया। इस दौरान कई अधूरे मकानों का निरीक्षण किया गया, जहां निर्माण कार्य लंबे समय से रुका हुआ था। जांच के क्रम में बीडीओ ने लाभुकों से बातचीत कर निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारणों को समझा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि लाभुक जल्द से जल्द अपने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करें, अन्यथा योजना की शर्तों के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बीडीओ के साथ पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय पुलिसकर्मी व ग्रामीण भी उपस्थित थे। बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ का सही उपयोग होना चाहिए और पात्र लाभुकों को समय पर आवास की सुविधा मिलन...