बगहा, मई 16 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। पंचायत के दलित एवं महादलित बस्तियों में लगाये जा रहे विशेष शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन नहीं होने पर बगहा एक बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की है। एवं सभी कर्मियों को 24 घंटे के अंदर प्राप्त आवेदनों का समय शत प्रतिशत निष्पादन का निर्देश दिया है। प्रखंड बगहा एक सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार ने पंचायत बार विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। बीडीओ ने बताया कि 26 अप्रैल से प्रखंड के विभिन्न पंचायत के दलित एवं महादलित बस्तियों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष विकास शिविर के दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अब तक 1303 आवेदन प्राप्त हुए हैं। लेकिन विकास मित्रों एवं संबंधित ...