पलामू, नवम्बर 19 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले पंडवा प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को बैठक कर बीडीओ राजीव कुमार ने कार्ययोजना बनाई। साथ ही लेस्लीगंज में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भी कर्मियों व मुखिया को निर्देशित किया। पंडवा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक की गई। बीडीओ ने बैठक में उपस्थित को बताया कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पलामू के उपायुक्त ने निर्देश जारी किया है। आयोजन में सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सभी को तत्परता से काम करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने लेस्लीगंज में प्रस्तावित मुख्यमंत्री क...