समस्तीपुर, सितम्बर 23 -- कल्याणपुर। बीडीओ देवेंद्र कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोयलाम कपूर पट्टी के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते हुए 2 दिन का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है। बीडीओ ने कहा है कि 2 दिन पूर्व निर्वाचन कार्य से संबंधित भ्रमण की सूचना देने के बाद भी 22 सितंबर को आयुक्त एवं डीएम सहित अन्य पदाधिकारी का उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोयलाम कपूरपट्टी का भ्रमण के दौरान प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने उक्त प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है और दो दिनों का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...