मधुबनी, अप्रैल 18 -- मधेपुर,निज संवाददाता। बिना अनुमति के पंचायत कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण दर्जनभर पंचायत सचिव एवं पंचायत कार्यपालक सहायक से बीडीओ ने स्पष्टीकरण पूछा है। साथ ही अनुपस्थित तिथि 16 अप्रैल यानि एक दिन के वेतन की कटौती की है। मामला मधेपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत पांच पंचायत सचिव तथा सात पंचायत कार्यपालक सहायक से जुड़ा हुआ है। बीडीओ विशाल आनंद ने ज्ञापांक 512 दिनांक 16 अप्रैल 2025 के जरिये इन पंचायत सचिव तथा कार्यपालक सहायक से एक दिन की वेतन कटौती कर स्पष्टीकरण पूछा है। बीडीओ ने विभिन्न पंचायतों में कार्यरत पांच पंचायत सचिव राहुल कुमार, जनमेजय कुमार, रंजीत कुमार, ब्रह्मदेव ठाकुर एवं सिकंदर कुमार तथा सात पंचायत कार्यपालक सहायक सोनी कुमारी, अर्जुन कुमार, प्रदीप कुमार राम, संतोष कुमार यादव, सुजीता कुमारी, पू...