पाकुड़, जून 3 -- लिट्टीपाड़ा। प्रखंड की लिट्टीपाड़ा पंचायत अंतर्गत हेटबंधा कारमटोला में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार व मुखिया शिव टुडू ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। वहीं बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हुआ है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया। अब छोटे बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत नहीं होगी। आंगनबाड़ी केंद्र में ही बच्चों की पढ़ाई अच्छी तरीके से कर सकेंगे। सेविका को बुधवार से आंगनबाड़ी केंद्र में ही बच्चों को पढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पेयजल की व्यवस्था करें। केंद्र के सामने फेवर ब्लॉक लगाये। वही आंगनबाड़ी सेविका मती मरांडी ने बताया ...