पाकुड़, फरवरी 16 -- पाकुड़िया। एसं बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी ने अवैध परिवहन कर रहे बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस को सुपूर्द कर दिया। बीडीओ की शिकायत पर पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है। बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार सुबह बालू लदे महिंद्रा कंपनी के एक ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका गया। लेकिन चालक बिना चलान दिखाए ट्रैक्टर को खड़ा कर भाग गया। जांच में ट्रैक्टर में न ही वैध चालान पाया गया न ही ट्रैक्टर का कागजात मिला। ट्रैक्टर एवं डाला में रजिस्ट्रेशन नंबर उल्लेख पाया गया है। बहरहाल गाड़ी को जब्त कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...