प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- बंधवा। विकास खंड पट्टी के बीडीओ राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को अमृत सरोवर और खेल मैदानों की सफाई की गई। इसके तहत ग्राम पंचायत सारडीह, भवसरनपुर, दुबौली सुखऊ में पूर्व के वर्षों में बनाए गए खेल मैदान व ग्राम पंचायत अंतपुर, कंजा सराय गुलामी में बनाए गए अमृत सरोवर की सफाई कराई गई। ग्रामीणों को सफाई के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान एपीओ मनरेगा और ग्राम पंचायतों के सचिव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...