पाकुड़, मई 20 -- पाकुड़िया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर संचालित विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने प्रखंड के बनियापसार पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर अबुआ आवास, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित अन्यान्य जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने बनियापसार गांव के अबुआ आवास लाभुक नूनका देवी का अबुआ आवास, मानेल हांसदा, रेबका मुर्मू, जिसु हांसदा का आवास निरीक्षण कर उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं सिंचाई कूप सहित अन्य संचालित योजनाओं का निरीक्षण कर प्राक्कलन के अनुरूप कार्य को अविलंब पूरा करवाने का निर्देश सहायक अभियंता को दिया। मौके पर सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, मुखिया सलोमी बेसरा सहित अन्य लाभुक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दु...