लातेहार, अप्रैल 23 -- बेतला, प्रतिनिधि। बरवाडीह के बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने जिस ग्रामसभा को पूर्व में अवैध बताकर रद्द कर दी थी, उसी को बाद में किसी कारण से वैध करार देकर रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेज दी। बीडीओ के इस आदेश से बेतला पंचायत के ग्राम अघारा में लाभुक समिति गठन करने के मामले में दिए दोहरे आदेश से लाभुक चयन विवाद और गहरा गया है। मालूम हो कि लातेहार के आईटीटीए निदेशक पीके गगराई ने अपने कार्यालय से निर्गत पत्रांक 2121 दि0 19/12/2024 के द्वारा बेतला पंचायत के अघारा ग्राम में कल्याण मद से होनेवाले बरहगोड़ी कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण को लेकर ग्राम सभा के जरिए लाभुक समिति गठन करने का बरवाडीह के बीडीओ को निर्देश दिया था। इसके आलोक में बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने पत्रांक 18 दिनांक 03/01/025 निर्गत कर बेतला पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक ...