औरंगाबाद, मई 2 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य अरुण कुमार सिंह ने बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य को मांगों का ज्ञापन सौंपा है। उनकी मांगों में अंचल की वेबसाइट पर रजिस्टर-2 को डाउनलोड करने की सुविधा, परिमार्जन व दाखिल-खारिज प्रक्रिया में सुधार, गोपाल पुस्तकालय की जमीन के राजस्व रसीद में त्रुटि सुधार, जल संकट के समाधान के लिए नल-जल योजना की मरम्मत व चापाकल स्थापना, स्वच्छता मिशन के तहत कचरा प्रबंधन कार्य शुरू करने, सभी उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की नियुक्ति, स्थायी स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती, दवा की उपलब्धता और पंचायत सरकार भवनों में सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन शामिल है। बैठक में मांगों पर जल्द कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...