गिरडीह, फरवरी 15 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा एक्ट सहित विभिन्न योजनाओं में अनियमितता की खबर आती रहती है। परंतु प्रखंड प्रशासन चाह कर भी अनियमितता को रोक नहीं पाता है। इसी प्रकार का मामला रसनजोरी पंचायत के विभिन्न गांवों से आया है। मनरेगा एक्ट की योजना में जारी अनियमितता को लेकर ग्रामीण प्रकाश मंडल ने गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रकाश मंडल ने आवेदन की प्रतिलिपि गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और उप विकास आयुक्त गिरिडीह को भी दी है। प्रकाश मंडल के आवेदन के अनुसार पंचायत के रसनजोरी गांव में हिरिया देवी पति दुखन दास के नाम से डोभा निर्माण हुआ है। वर्तमान समय में उक्त डोभा में कैला दास का तालाब निर्माण किया जा रहा है। सगरभंगा गांव ...