हजारीबाग, जुलाई 19 -- बरही, प्रतिनिधि। चतरा जिला के मलकपुर डिजिटल पंचायत संचालक शैलेंद्र कुमार सिंह की आत्महत्या करने को लेकर बरही के प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन बीडीओ को दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि चतरा जिला के मलकपुर पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक पर सीएससी एसपीवी द्वारा अनावश्यक काम का दवाब बनाया गया, लक्ष्य को पूरा करने की चेतावनी और काम पूरा नही करने पर पंचायत से हटाने और आईडी बंद करने की धमकी दी जाती थी। अधिकारियों के दबाव से संचालक विचलित था। विवश होकर वह आत्महत्या करने पर मजबूर हुआ। मृतक के परिजनों के प्रति प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में की है। ज्ञापन देने वालों में में वीएलई जयदीप कुमार स...