हाजीपुर, जनवरी 25 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र विधान सभा चुनाव में बेहतर भूमिका निर्वहन करने के लिए बिदुपुर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज को पुरस्कृत किया गया। मालूम हो कि बेहतर ढंग से चुनाव कार्य करने के लिए आरओ से लेकर बीएलओ तक में चयनित कर्मियों को पुरस्कार देने के लिए चयनित किया गया। बीडीओ भारद्वाज को बतौर बीडीओ पुरस्कृत करने के लिए चयन सूची में अपर सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह द्वारा सूची जारी कर आगाह किया गया। पटना सिंचाई भवन स्थित अधिवेशन भवन में मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कार की राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। बीडीओ के पुरस्कार मिलने पर बिदुपुर प्रखंड कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...