गिरडीह, सितम्बर 1 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने प्रखंड के बरमसिया वन पंचायत में पन्द्रहवें वित्त के तहत बनी विभिन्न योजनाओं की जांच की। इस क्रम में बीडीओ ने सेनेटरी पेड वेडिंग मशीन, सोखपिट, वाटर कूलर, ओपेन जिम, वाटर फिल्टर, चिल्ड्रेन पार्क, नाली निर्माण समेत अन्य योजनाएं की जांच की। जांच के क्रम में बीडीओ को योजनाओं में त्रुटि मिली। बीडीओ ने जांच रिपोर्ट कलमबद्ध कर वापस लौट आई। जानकारी के अनुसार, बरमसिया वन पंचायत के उप मुखिया मो बकरीद अंसारी ने पंचायत में पन्द्रहवीं वित्त के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी कर लाखों रुपये घोटाला करने को लेकर जिला में आवेदन देकर शिकायत की है। आवेदन में उन्होंने चरघरा में सेनेटरी पेड वेडिंग मशीन, गोंदली टांड़ में पांच सोखपिट निर्माण, ग्राम पिपरा टोल में चिल्ड्रेन पार्क का अधिष्ठापन...