बांदा, नवम्बर 11 -- बांदा, संवाददाता। सीडीओ ने रविवार को शाम तिंदवारी ब्लाक की ग्राम तेरहीमाफी में गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में न तो चारा-भूसा के कोई इंतजाम मिले और न ही टीन शेड व चरही आदि सही मिली। 35 गौवंशों में से अधिकांश की जियो टैगिंग नहीं की गयी थी। सीडीओ ने लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। बीडीओ का दो दिन का वेतन रोक दिया। सचिव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने और ग्राम प्रधान पर कार्यवाही के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया। सीडीओ अजय कुमार पांडेय को चार वर्ष से संचालित तेरही माफी गोशाला में 35 गोवंश मिले। निरीक्षण के समय चरही में एक भी भूसा नहीं था। परिसर में दलदल था गोशाला तक पहुंचने का पक्का मार्ग भी नहीं है। चरही टूटी हुई व गंदी मिलीं। चरही काफी नीचे होने के कारण गौवंश भूसे की चरही में चढ़ जाते हैं। भूसा घर अस्थाई बनाया गया है, ...