भागलपुर, जनवरी 13 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित विश्वान भवन में जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व बीडीओ अभिमन्यु कुमार, सीओ चंद्रशेखर कुमार तथा बीएओ सुमन कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित मुखिया, पैक्स अध्यक्षों एवं पंचायत समितियों के साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना को सफल बनाने हेतु विचार-विमर्श किया। सभी लोगों को आपसी सामंजस्य बनाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा लाभुकों का ई-केवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया। कहा कि कोई भी लाभुक रजिस्ट्रेशन एवं ई-केवाईसी से वंचित नहीं रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...