गोपालगंज, नवम्बर 19 -- मांझागढ़। बुधवार को हथुआ के महारानी मैरेज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव को सफल बनाने में सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस दौरान मांझा प्रखंड के बीडीओ विनीत कुमार को चुनाव अवधि में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा चुनाव के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले मांझा प्रखंड के आठ बीएलओ को भी डीएम ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा के शिक्षक एवं मतदान केंद्र 155 के बीएलओ विनोद साह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगर्नाथा के शिक्षक व बीएलओ उमेश कुमार शर्मा सहित अन्य शामिल थे। मौके पर एसपी अवधेश कुमार दीक्षित, डीडीसी निशांत कुमार विवेक सहित अन्य अधिकारी उ...