बांदा, दिसम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता विकास प्राधिकरण सचिव मदन मोहन वर्मा ने नरैनी रोड स्थित पंडित दीनदयाल पुरम कालोनी में गरीबों को कंबल वितरित किए। पंडित दीनदयाल पुरम आवासीय योजना परिसर में सुंदरीकरण कार्य चल रहा है। इस दौरान बीडीए सचिव मदन मोहन वर्मा, प्रभारी एक्सईएन आरपी यादव, ठेकेदार कौशलेंद्र शुक्ला ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ नजर आया। कार्यक्रम के दौरान ज्ञानू शुक्ला सहित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...