भदोही, नवम्बर 11 -- भदोही, संवाददाता। जिला मुख्यालय सभागार में डीएम एवं सीईओ बीडा शैलेष कुमार ने मातहतों के साथ बैठक की। इस दौरान बीडा मास्टर प्लान को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही बीड़ा की महायोजना 2041 के विभिन्न आयामों पर बल दिया गया। डीएम ने कहा कि बीडा मास्टर प्लान को लेकर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की धारा 11 में दिये गये प्रावधानों के तहत लोगों के सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गई थी। गत वर्ष नौ जुलाई से लेकर नौ सितंबर 2024 तक आपत्ति/सुझाव, ई-मेल, डाक अथवा प्रदर्शनी स्थल पर जमा करने का आह्वान किया गया था। आपत्तियों एवं सुझावों पर सुनवाई 16 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक की गयी। प्राप्त आपत्तियों/सुझावों पर कार्यालय स्तर से निस्तारण की कार्यवाही की जा रही थी। आदेश दिया कि आपत्ति करने वालों को पूरी तरह से संतुष्ट करें। साथ ही महायोजना...