अमरोहा, नवम्बर 27 -- अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में थानों से आए पुलिसकर्मियों की बीट बुक को चेक किया। संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने बीट बुक चेक करते हुए बीट प्रणाली की जानकारी दी। नियमित रूप से अपनी बीट में भ्रमण करने व बीट बुक को अद्यावधिक रखने के लिए निर्देशित किया। पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि अपने-अपने बीट क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनता से सतत संवाद बनाएं, सूचनाओं का समय से संकलन करें तथा बीट बुक्स में सभी प्रविष्टियां पूर्ण, अद्यतन एवं प्रामाणिक रूप से दर्ज करें। उन्होंने कहा कि ऐसी पारदर्शी और उत्तरदायी कार्यशैली से जनता का पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...