हापुड़, नवम्बर 13 -- जनपद में अपराध नियंत्रण और जनता से सीधा संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस कार्यालय में आयोजित बैठक में जनपद के सभी थानों से आए मुख्य आरक्षी और आरक्षियों की बीट बुक का एसपी ने अवकोलन कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि बीट प्रणाली पुलिसिंग की रीढ़ है। यह न केवल अपराधों पर अंकुश लगाती है, बल्कि स्थानीय लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान बी सुनिश्चित करती है। उन्होंने बीट अधिकारियों को नियमित रूप से अपने क्षेत्र क्षेत्र में भ्रमण करने, संदिग्ध लोगों पर नजर रखने, रात्रि गश्त बढ़ाने और आमजन से नियमित संवाद करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीट बुक में दैनिक गतिविधियां, शिकायतें, समाधान और फालो...