भदोही, अप्रैल 28 -- भदोही, संवाददाता। कानून व्यवस्था को चुस्त रुस्त बनाने को लेकर जिले की पुलिस की ओर से प्रयास जारी है। इसी कड़ी में बेहतर बीट पुलिसिंग का विशेष अभियान चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बीट पुलिसिंग को बेहतर बनाने के टिप्स जवानों को दिए। बताया कि थाना ज्ञानपुर, गोपीगंज, कोईरौना, ऊंज, भदोही और चौरी पर नियुक्त महिला कांस्टेबल/हेड कांस्टेबलों की बीट पुस्तिका को चेक किया गया। बीट पुस्तिका अद्यतन एवं सभी जानकारियां पूर्ण रूप से सही करने की जानकारी दी गई। साथ ही चेताया गया कि इसमें लापरवाही को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...