संतकबीरनगर, नवम्बर 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। धर्मसिंहवा थाने के नवागत एसओ के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद एसआई हरिकेश भारती ने गुरुवार को पहली बैठक की। जिसमें थाने के सभी उपनिरीक्षकों, बीट प्रभारियों एवं आरक्षियों की उपस्थिति दर्ज रही। नवागत एसओ ने कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। नवागत एसओ ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और वारंट व सम्मन की तामीला में तेजी लाने के निर्देश दिए। बीट पुलिसिंग को प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों और मुखबिर तंत्र पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर भी विशेष योजना बनाने को कहा। सभी पुलिस कर्मियों को आमजन से बेहतर व्यव...