कानपुर, मई 2 -- कानपुर। ओमर वैश्य महिला संघ ने कैप्सूल रेस्टोरेंट में बीट द हीट का आयोजन किया। इसमें सभी महिलाएं चिकनकारी की पोशाकें पहनकर आईं। रैंप वॉक और डांस किया। सदस्यों ने हास्य फिल्मी मेडले पर डांस किया। गर्मी को हराने के लिए श्रद्धा और पारुल ने बरसात लाने का प्रयास नृत्य के रूप में दिखाया। बेस्ट चिकनकारी सुंदरी भी चुनी गई। इसके अलावा, महिला संघ ने दो जरूरतमंद बच्चों की साल भर की फीस और कॉपी-किताबों का दान किया। अध्यक्ष रीता गुप्ता, अंजना गुप्ता, रेखा गुप्ता, रजनी चौधरी, विमला गुप्ता, बीना गुप्ता, श्रद्धा प्रियंका, पारुल, रीता बंसी, अंजना, रेनू दीप्ति, नीता और मंजू आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...