रांची, अप्रैल 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। बीआईटी, मेसरा में वार्षिक उत्सव बीट्रिक्स की शुरुआत कैट हॉल में गुरुवार को फ्लैगशिप इवेंट बी प्लान और मैड स्क्वॉड के साथ हुई। डॉ अशोक शेरोन, डॉ राजू पोद्दार, डॉ भास्कर कर्ण, डॉ आनंद सिन्हा और डॉ सुजाता प्रियंबदा दास ने शुभारंभ किया। बी प्लान प्रतियोगिता में पूरे देश से 97 टीमों से पंजीकरण प्राप्त हुए, 20 टीमों को अंतिम विचार प्रस्तुतियों के लिए चुना गया। टीमों ने अभिनव, शोध-समर्थित व्यवसाय मॉडल प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का समापन 12 अप्रैल को होगा, जिसमें शीर्ष तीन विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...