बागपत, जून 14 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। युवक ने बीटेक कर रखी थी। वह बार बार घरवालों से रुपयों की मांग करता था। इस बार भी उसने रुपयों की मांग की तो परिजनों ने देने से मना कर दिया। गुरुवार की रात परिवार के लोग मकान में आंगन में सोए हुए थे कि युवक ने अपने आपको कमरे बंद कर पंखे से लटकर आत्म हत्या कर ली। परिजनों ने सुबह उसे फंदे पर लटके देखा और नीचे उतारा। परिवार के लोगों ने आनन फानन में गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर दिया। थाना पुलिस ने ऐसी कोई जानकारी होने से इंकार किया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...