लखनऊ, अगस्त 28 -- दुबग्गा के जेहटा में बुधवार को एमसी सक्सेना इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक छात्र रजनीश सिंह (20) ने किराए के कमरे में फांसी लगा ली। वह एक दिन पहले ही अपनी कॉलेज मित्र के साथ किराए के कमरे में रहने आया था। घटना से कुछ दूर पहले उसकी कहासुनी भी हुई थी। परिवार ने जांच की मांग की है। शव फंदे से लटका देख छात्रा बेहोश हो गई गोरखपुर के पीपीगंज डाढ़ाडीह निवासी रजनीश सिंह मंगलवार को एक दिन पहले ही कॉलेज की एक छात्रा के साथ जेहटा में श्रीकृष्ण पटेल के घर पर किराए पर रहने आया था। छात्रा भी उसी के गांव की रहने वाली है। दोनों एक कमरे रहने की बात कर रहे थे। पर मकान मालिक ने दोनों को अलग अलग कमरे में रहने के लिए कहा और दोनों का सामान भी अलग अलग कमरे रखवा दिया था। पुलिस के मुताबिक बुधवार देर शाम छात्र-छात्रा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी ह...