गाज़ियाबाद, जून 23 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थानाक्षेत्र में कॉलेज के पास बीटेक छात्र को कार सवार हमलावरों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। 17 जून की घटना में पीड़ित के पिता ने सहपाठियों पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिल्ली निवासी गौरव शर्मा का बेटा तेजस इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है। गौरव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि तेजस के सहपाठी नमन बिष्ट, तुषार शर्मा, उत्कर्ष और अक्षत अक्सर पार्टी के लिए पैसे मांगकर परेशान करते हैं। 17 जून की दोपहर तेजर कॉलेज के बाहर खाना खा रहा था। इसी दौरान काले रंग की कार आई और इसमें सवार चार लोगों ने बाहर आते ही तेजस पर हमला कर दिया। बुरी तरह से मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया और हमलावर फरार हो गए। उसके मुंह से खून निकलने लगा, जिसके चलते वह बेहोश हो गया। आसपास के लोग...