नोएडा, जुलाई 25 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पहले चरण की काउंसलिंग के तहत अभ्यर्थी ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग एवं लॉकिंग 28 जुलाई तक कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में एकेटीयू से संबद्ध 40 से अधिक संस्थान है। इन कॉलेजों में करीब 20 हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। बताया कि प्रथम चरण के तहत जेईई रैंकिंग के आधार पर 30 जुलाई को सीट आवंटन किया जाएगा। सीट पक्की कराने या उसे छोड़ने के लिए छात्रों के पास 30 जुलाई से एक अगस्त तक का समय होगा। वहीं, दूसरे चरण की काउंसलिंग के तहत ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग दो से तीन अगस्त तक होगी, जबकि सीट आवंटन पांच अगस्त को किया जाएगा। ...